लखनऊ। बाजारखाला इलाके में सोमवार दोपहर एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले मासूम बच्चे से कुकर्म किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बाजारखाला इलाके में 6 साल का बच्चा अपने परिवारीजनों के साथ रहता है।
वह सोमवार दोपहर कुकर का ढक्कन पड़ोसी के घर देने गया था। पड़ोसी के घर पर ताला लगा था। ताला देख कर बच्चा घर लौटने लगा। इसी बीच पास में ही रहने वाले तबरेज की उस पर नजर पड़ गई। उसने बच्चे को अपने पास बुलाया और बहाने से कमरे में ले गया। आरोप है कि तबरेज ने बच्चे के साथ कुकर्म किया। किसी तरह बच्चा आरोपित के पास से भागकर घर पहुंचा। वह रो रहा था तो परिवारीजनों ने कारण पूछा। इस पर उसने पूरी बात बता दी। परिवारीजन आरोपित के घर पहुंचे तो वह वहां नहीं था। इसके बाद पीड़ित परिवारीजन बच्चे को लेकर बाजारखाला कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित तबरेज को ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। -वेब