लखनऊ

उल्टी दिशा में जाते ही हो जायेगी गाड़ी पंचर

लखनऊ। यदि आपकी रांग साइड वाहन दौड़ाने की आदत पड़ चुकी है तो आप इसे तत्काल बदल दें। नहीं तो चंद दिनों में आपकी परेशानी बढने वाली है। रांग साइड वाहन चलाते ही शहर के मार्गों पर स्पीड ब्रेकरनुमा लगाए जा रहे श्टायर किलरश् आपकी गाड़ी तत्काल पंचर कर देंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस 500 रुपये रांग साइड का जुर्माना भी वसूल करेगी । पहले चरण में राजधानी के प्रमुख 27 मार्गों पर यह टायर किलर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में इसकी शुरुआत नोएडा से हुई उसके बाद यहां लगाए जा रहे हैं। सभी 27 मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है।
सिकंदरबाग चैराहा से सप्रू मार्ग, सहारागंज तिराहा, डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा,अल्का तिराहा, वाल्मीकि मार्ग तिराहा, लालबाग चैराहे से कैपिटल तिराहा, बैंक ऑफ इंडिया तिराहा, परिवर्तन चैक से प्रेस क्लब तिराहा, पार्क रोड चैराहा, कैपर रोड तिराहा, डीएसओ चैराहा, सिसेंडी तिराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, ख्यालीगंज तिराहा, सुपर मार्केट तिराहा से ओडियन तिराहा, डॉ. सुजा रोड तिराहा से कैसरबाग अशोक लाट चैराहा, चर्च तिराहा, नजीराबाद चैराहा अशोक लाट साइड, गुइन रोड चैराहा, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद तिराहा, नजीराबाद चैराहे से झंडे वाला पार्क साइड, सुगनामल तिराहा, शहीद स्मारक तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहा, बुलाकी अड्डा तिराहा, चैक थाना चैराहे से मेडिकल क्रॉस चैराहा, नीरा नर्सिंग होम तिराहा।
रांग साइड दौड़ रहे वाहनों के कारण प्रति वर्ष करीब 6600 लोगों की जान जाती है। वहीं, लखनऊ में प्रति वर्ष 180 लोगों की जान प्रति वर्ष रांग साइड वाहन दौड़ाने के कारण जाती है। बीते वर्ष 2018 में प्रदेश में कुल 42744 दुर्घटनाएं हुई। जिसमे कुल 22336 लोगों की जान गई और 29819 लोग घायल हुए। वहीं, राजधानी में करीब 600 लोगों की मौत हुई। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement