लखनऊ। राजधानी स्थित हुसैनगंज इलाके के होटल स्नो व्हाइट से पुलिस ने मंगलवार तड़के छह लड़के व तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर हुसैनगंज अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर पर एफआइआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। होटल के बाहर युवक और युवतियां मारपीट भी कर रहे थे। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। -वेब