लंदन। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के अहम खिलाड़ी रोस टेलर अपना चैथा विश्व कप खेलने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन उन्होंने चार साल बाद खेल के इस महासमर में दोबारा खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया। टेलर का यह अंतिम विश्व कप हो सकता है लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल से प्रेरित इस क्रिकेटर ने कहा कि अगर उनका शरीर उन्हें अनुमति देता है तो वह एक और विश्व कप में खेल सकते हैं। वह गेल से काफी प्रभावित हैं जिनके लिये उम्र तो महज एक संख्या है और वह अब भी इतने छक्के जडकर तेजी से रन जुटाते हैं।
टेलर अपना चैथा विश्व कप खेलेंगे, उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं 35 वर्ष का हूं लेकिन आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। क्रिस गेल शायद प्रेरणा बन सकते हैं – वह इस विश्व कप में 39 वर्ष के हैं और अगले विश्व कप में मैं 39 का हो जाऊंगा तो यह इतना आसान भी नहीं है। -वेब