न्यूयॉर्क। अमेरिका में हेट क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। जज ने दोषी को तीन साल की सजा, साथ ही उसे सिख धर्म का अध्ययन करके उस पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके लिए उसे स्थानीय गुरुद्वारा की सालाना संगत में भाग लेने का आदेश दिया गया है। 25 साल के एंड्रू रामसे ने सिख दुकानदार हरविंदर सिंह डोड को बुरी तरह पीटा और धमकाया था।
अमेरिका में सिखों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले सबसे बड़े संगठन सिख कोअलिशन के मुताबिक, हरविंदर की ओरेगन राज्य में दुकान है। 14 जनवरी को रामसे ने उनसे सिगरेट मांगी था। हरविंदर ने कानून के तहत उन्हें पहचान पत्र दिखाने को कहा। रामसे के पास पहचान पत्र नहीं था, जिसके बाद उसने सिगरेट देने से मना कर दिया।
बताया जाता है कि रामसे ने हरविंदर को उनके धर्म के कारण पीटा, पगड़ी उतार दी, दाढ़ी खिंची, थूका और धमकी भी दी। सिख कोलिएशन के मुताबिक, ओरेगन कानून के तहत मारिऑन काउंटी के जज लिंड्से पार्टि्ड्ज ने रामसे को घृणित अपराध में दोषी ठहराया। -वेब