लखनऊ

देसी शराब नेे एक बार फिर किया मौत का तांडव, जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 16 हुई

बाराबंकी। जहरीली देसी शराब ने बाराबंकी में 16 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में पिता-पुत्रों समेत एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल हैं। वहीं, 33 लोग अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन सबका केजीएमयू, लखनऊ में इलाज चल रहा है।
चपेट में आए 17 गांवों के सभी लोगों ने रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज में स्थित सरकारी ठेके से सोमवार को शराब खरीदकर पी थी। आशंका है कि शराब की शीशियों की सील टेम्पर कर उसमें मिलावट की गई। इस मामले में आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक समेत 15 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।
शराब पीने के बाद सोमवार रात से ही एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त के साथ ही आंखों की रोशनी जाने लगी। साथ ही एक के बाद एक की सांस उखड़ने लगी। 40 से ज्यादा को सूरतगंज, रामनगर और फतेहपुर सीएचसी के बाद जिला अस्पताल भेेजा गया। यहां भी हालत में सुधार न होने पर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाने लगा। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement