मनोरंजन

पंकज कपूर और बेटे शाहिद कपूर के मेल नहीं खाते विचार

पंकज कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जैसे श्गांधीश्, श्धर्मश् और श्चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिसश्। वहीं, पारिवारिक जिंदगी में भी पंकज बेहद सफल पिता माने जाते हैं, लेकिन उनके बेटे और अभिनेता शाहिद कपूर को उनकी दो बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।
पंकज का फिल्मी करियर बेहद शानदार है और साथ-साथ वह परिवार का भी ध्यान अच्छे से रखते हैं। शाहिद पिता पंकज से बेहद करीब हैं और उन्हें बहुत प्यार भी देते हैं, लेकिन मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद को पिता पंकज का गुस्सा करना और जरूरत से ज्यादा बच्चों के प्रति प्रोटेक्टिव होना पसंद नहीं है। शाहिद यह भी कहते हैं कि वह अपने बच्चों पर ज्यादा जोर नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी बेटी मीशा के साथ कभी ऐसा नहीं करेंगे जैसा उनके पिता उनके साथ करते आए हैं। शाहिद और मीरा कभी ओवर प्रोटेक्टिव माता-पिता नहीं बनना चाहते हैं। -वेब