लखनऊ

राजनाथ सिंह बने देश के नए रक्षा मंत्री

लखनऊ। 2014 की मोदी कैबिनेट में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है. हालांकि पहले माना जा रहा था कि इस बार भी उनके पास गृह मंत्रालय होगा लेकिन इस बार ये जिम्मेदारी अमित शाह को मिली है.
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने शपथ ली थी. लखनऊ लोकसभा सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गठबंधन की तरफ से लड़ रहीं सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को करीब तीन लाख 47 हजार 302 वोटों से शिकस्त दी और संसद पहुंचे.
राजनाथ को कुल छह लाख 33 हजार 26 वोट मिले जबकि पूनम सिन्हा को दो लाख 85 हजार 724 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम को महज एक लाख 80 हजार 11 वोटों से संतोष करना पड़ा.
राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को वाराणसी के एक छोटे से गांव भाभोरा में हुआ. राजनाथ सिंह के पिता का नाम राम बदन सिंह था. उनके बारे में कहा जाता है कि वे 13 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे. राजनाथ सिंह ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके कुछ समय बाद वे मिर्जापुर में फिजिक्स के लेक्चरार बन गए. 1974 में उन्हें भारतीय जनसंघ का सेक्रेटरी बनाया गया.
राजनाथ सिंह 2014 में गृहमंत्री बने, वे दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे, पहले 2005 से 2009 तक और फिर 2013 से 2014 तक पार्टी अध्यक्ष की भूमिका निभाई. उन्हें संसदीय राजनीति का बेजोड़ अनुभव है, वे दो बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के सदस्य रहे, 3 बार विधायक और 1 बार एमएलसी रहे. राजनाथ सिंह 2000 से 2002 तक यूपी के सीएम भी रहे. इसके बाद 2003 से 2008 तक राज्यसभा के सांसद रहे, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2003 से 2004 तक केंद्रीय कृषि मंत्री रहे. 2009 में गाजियाबाद से जबकि 2014 में लखनऊ से सांसद चुने गए. -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement