लखनऊ

पुलिस वालों ने ठगी के आरोपित दंपती को कराई सैर

निवेशकों से 3700 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद एबलेज कंपनी के मालिक अनुभव सिन्हा और उसकी पत्नी आयुषी को पेशी के बहाने नोएडा की सैर कराने के आरोप में लखनऊ के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो महिला पुलिकर्मी हैं। दंपती की सोमवार को फरीदाबाद में पेशी होनी थी। एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आयुषी महिला सिपाहियों के साथ ब्यूटी पॉर्लर में फेसियल कराने पहुंची। कुछ निवेशकों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो हड़कंप मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
नैथानी ने बताया कि फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में वर्ष 2017 में दर्ज जालसाजी व अमानत में खयानत के मुकदमे में दोनों की फरीदाबाद न्यायालय में पेशी थी। आरक्षी राजन सिंह, अरुण, रमेश कुमार, अरुण कुमार और महिला आरक्षी सुशीला व प्रीति की अभिरक्षा में दोनों को फरीदाबाद ले जाया गया था। – वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement