लखनऊ। इंटर पास छात्र ने राजधानी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे उसका फंदे पर शव लटका मिला। सोये हुए बेटे को जगाने गया पिता कमरे के बाहर खटखटाता रहा, लेकिन को जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर पिता अंदर दाखिल हुआ। बेटे का शव लटकते देखकर उनकी चीख निकल पड़ी और वो बेसुध हो गया।
मामला चिनहट के बसंत विहार कॉलोनी का है। यहां के निवासी संजय राघव के बेटे इंटर पास छात्र अभय (18) ने फांसी लगा ली। घर के पिछले हिस्से में बने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे उसका फंदे पर शव लटका मिला।इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह के मुताबिक, सुबह देर तक अभय के सोकर न उठने पर उसके पिता उसे जगाने पहुंचे। कमरा अंदर से बंद होने पर काफी देर दरवाजा खटखटाते रहे। कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर दाखिल हुए तो बेटे का शव लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी। फंदे से उतार कर आननफानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र के पिता के मुताबिक, अभय डिप्रेशन था। इंटर पास करने के बाद वह बीटेक की पढ़ाई करने के लिए कालेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा था। -वेब