मनोरंजन

बिग बी दिखे लखनऊ अंदाज में

लखनऊ। पठानी सूट में जब अमिताभ बच्चन अपनी कार से निकले तो महमूदाबाद हाउस के बाहर लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। गुरुवार को महमूदाबाद हाउस के गेट पर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। अमिताभ बच्चन ने फर्रुख जाफर के साथ कई सीन फिल्माए। शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन सुबह करीब आठ बजे ही सेट पर पहुंच गए। उसके बाद वो वैनिटी में तैयार होने के लिए चले गए।
शूजित सरकार निर्देशित फिल्म गुलाबो सिताबो की राजधानी में दूसरे दिन की शूटिंग भी महमूदाबाद हाउस के अंदर हुई, इसमें घर का आंगन और कुछ हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की गई। जहां पर अमिताभ बच्चन के साथ लोकल आर्टिस्ट के साथ कुछ संवाद फिल्माए गए। करीब चालीस दिन तक शहर में शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा अमीनाबाद, चैक, सिटी स्टेशन आदि जगह पर भी फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे। -वेब