नई दिल्ली, एएनआइ। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (थ्।ज्थ्) की पाकिस्तान को चेतावनी के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत के विदेश मंत्रालय ने एफएटीएफ की पाकिस्तान को चेतावनी पर कहा, ’हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान एफएटीएफ के लिए अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के अनुसार सितंबर 2019 तक की समय सीमा के भीतर पूरी तरह से एफएटीएफ एक्शन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर कड़े एक्शन लेने को कहा है। भारत के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, ’आतंकवाद और आतंकवादी नियंत्रण से संबंधित वैश्विक चिंताओं को दूर करने के उपायों पर पाकिस्तान को ध्यान देना होगा। क्योंकि आतंकियों के खिलाफ एक्शन जरूरी है चाहें इसका नियंत्रण दुनिया के किसी भी इलाके में हो।’
एफएटीएफ रिपोर्ट के बारे में एक जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, श्एफएटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) की विफलता के लिए पाकिस्तान को उसके अनुपालन दस्तावेज (यानी ग्रे लिस्ट) पर जारी रखने का फैसला किया है, जिसे पहले जनवरी और फिर मई 2019 में पाकिस्तान ने पूरा करने का वादा किया था।’
भारत के विदेश मंत्रालय का यह बयान आतंकी फंडिंग रोकने के लिए गठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की उस चेतावनी के बाद आया है, जिसमें पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह इस संबंध में मान्य अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू नहीं करता है तो उसे अक्टूबर, 2019 में प्रतिबंधित किया जा सकता है। यह बयान एफएटीएफ (थ्।ज्थ्) की ओर से पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिए जाने के बाद आया है। -वेब