देश

पत्नी का 100 दिन तक फ्रीजर में रखा शव, मौत की सजा

चीन में शंघाई की एक अदालत ने पत्नी की हत्या करने और उसका शव करीब 100 दिन तक फ्रीजर में छुपाकर रखने के दोष में एक व्यक्ति को मिली मौत की सजा शुक्रवार को बरकरार रखी. सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय झू शियाओडोंग ने हत्या के बारे में भूलने का प्रयास किया और इसके लिए एक अन्य महिला के साथ घूमता फिरता रहा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी यांग लिपिंग के क्रेडिट कार्ड से लगभग 150,000 युआन (21,800 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए -वेब