लखनऊ

विकास की राह पकड़ेगा लखनऊ

लखनऊ। सरकार के लखनऊ के विकास के मनसूबों को आगे बढ़ाते हुए जिला योजना समिति ने राजधानी में इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा पर धन खर्च करने पर सबसे अधिक जोर दिया है। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने और जिले में सड़कों और पुलों का जाल बिछाने के लिए योजना समिति की बैठक में अच्छा खासा बजट आवंटित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वर्ष 2019-20 के लिए विभागवार परिव्यय को अनुमोदित करने के लिए जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल और नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक शासन द्वारा कुल 41477.00 लाख का परिव्यय आवंटित किया गया, जिसमें कुल पूंजीगत परिव्यय 26265.07 लाख और कुल राजस्व परिव्यय 15211.93 लाख है।
शिक्षा को 12051.89 लाख, सड़क व पुल करे 4656.12, कृषि केा 6103.29 लाख, निश्शुल्क बोरिंग 501.50 लाख, सामाजिक सुरक्षा 2174.20 लाख, स्वास्थ्य सेवा 3437.92 लाख रुपये का बजट है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement