देश

कार कंपनी ने 10,000 स्टाफ की छंटनी की बनाई योजना

नई दिल्ली। कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनाई है. जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कार कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है. इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. -वेब