विदेश

समुद्र में मिला 1200 साल पुराना मंदिर

इजिप्ट के शहर हेराक्लिओन में समुंद्र के अंदर लगभग 1200 साल पुराना मंदिर मिला है। इस मंदिर ने पुरातत्वविदों को आश्चर्य में डाल दिया। अहम बात यह है कि समुद्र के अंदर मंदिर के साथ भारी मात्रा में तांबे के सिक्के और ज्वैलरी भी पायी गयी है। इस मंदिर की खोज यूरोप और इजिप्ट के पुरातत्वविदों ने की है। यहां कई पिलर्स मिले हैं। इन्हें मुख्य मंदिर का हिस्सा बताया गया है। इस मंदिर की खोज स्कैनिंग डिवाइस के जरिए की गई है।
इस मंदिर के बारे में पुरात्व विभाग ने बताया कि यह मंदिर समुद्र के जिस हिस्से में मिला है उसे इजिप्ट का अटलांटिस क्षेत्र माना जाता है। समुद्र की गहराई में जो मंदिर के अवशेष पाए गए हैं उसे ग्रीक मंदिर बताया गया है। यह पूरी तरह से बिखर गया है। इस मंदिर की खोज के दौरान मूर्तियां और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं जिन्हें तीसरी या चौथी शताब्दी का बताया गया है। -वेब