पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर से 23 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह घटना हफ्तेभर पहले संसद सत्र के दौरान हुई। शातिर ठग ने खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर बताते हुए परनीत से कहा कि आपकी सैलरी डालना है। जल्दी से एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, क्योंकि देर होने पर सैलरी अटक जाएगी। अब पंजाब पुलिस की टीम आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए झारखंड गई है।
ठग ने कहा था कि मैं होल्ड कर रहा हूं। आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा, उसे भी बता दीजिएगा ताकि अभी सैलरी डाली जा सके। इसके तुरंत बाद ही उसके खाते से 23 लाख रुपए निकले गए। मैसेज देखते ही परनीत के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। -वेब
पंजाब मुख्यमंत्री की पत्नी से 23 लाख की ठगी
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर से 23 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह घटना हफ्तेभर पहले संसद सत्र के दौरान हुई। शातिर ठग ने खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर बताते हुए परनीत से कहा कि आपकी सैलरी डालना है। जल्दी से एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, क्योंकि देर होने पर सैलरी अटक जाएगी। अब पंजाब पुलिस की टीम आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए झारखंड गई है।
ठग ने कहा था कि मैं होल्ड कर रहा हूं। आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा, उसे भी बता दीजिएगा ताकि अभी सैलरी डाली जा सके। इसके तुरंत बाद ही उसके खाते से 23 लाख रुपए निकले गए। मैसेज देखते ही परनीत के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। -वेब