श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने गुज्जर समुदाय के दो लोगों को अपहरण कर लिया था। इनमें से एक की गोली मार कर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म होने के 22 दिन बाद यह पहली घटना हुई। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म किया था।
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने अब्दुल कादीर कोहली और मंजूर अहमद को अगवा किया था। कोहली का शव पुलवामा के जंगल क्षेत्र से सोमवार शाम को मिला, जबकि मंजूर का अभी कुछ पता नहीं चल सका। कोहली राजौरी जिले और मंजूर श्रीनगर जिले के रहने वाले थे।
अनुच्छेद 370 खत्म होने के 15 दिन बाद 20 अगस्त को पहली बार सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बारामूला जिले में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया था। एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) बिलाल शहीद हो गए, जबकि उप-निरीक्षक अमरदीप परिहार जख्मी हुए थे। -वेब