मनोरंजन

सितंबर में ऋषि कपूर की हो सकती है घर वापसी

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर लंबे अर्से के बाद भारत वापस लौट रहे हैं. ये तो पहले ही साफ हो गया था कि ऋषि कपूर सितंबर के महीने में भारत लौटेंगे. लेकिन कब लौटेंगे ये किसी को खबर नहीं थी.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि कपूर 10 सितंबर यानी मंगलवार को वापस लौट रहे हैं. करीब एक साल पहले ऋषि कपूर इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. न्यूयॉर्क जाते समय ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. सिर्फ अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके फैन्स को बताया था कि वो कुछ महीनों तक उनसे दूर रहेंगे.
मगर कुछ महीनों के बाद सामने आ गया था कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ये खबरे सुनने के बाद ऋषि कपूर के लाखों फैन्स के दिल टूट गए थे. सभी ऋषि कपूर के जल्द सेहतमंद होकर अपने भारत आने के लिए प्रार्थना कर रहे थे. -वेब