लखनऊ

लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक मेला शुरू

लखनऊ। दो दिन की बारिश के बाद खुले मौसम में एक ओर जहां स्टॉल सज रहे थे, वहीं दोपहर बाद से ही पुस्तक प्रेमियों का आना शुरू हो गया था। मेले के मुख्य आकर्षण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी अपूर्व शाह की किताब की आदमकद प्रतिकृति लोगों को खूब भा रही है। यह किताब सेल्फी प्वाइंट बन गई है। मेले में इसी आकार में छोटी पुस्तक लोग खरीद भी सकते हैं।
मेले का उद्घाटन एडवोकेट रामजी दास, संरक्षक मुरलीधर आहूजा, भाजपा नेता भारत दीक्षित व प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने मिलकर किया। दि फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स एसोसिएशन्स इन इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से केटी फाउंडेशन व फोर्सवन द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement