लखनऊ

मां की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने की आत्महत्या

लखनऊ। लामार्ट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने पांचवी मंजलि से कूदकर जान दे दी। छात्रा सुसाइड नोट भी लिखा है। लामार्ट गर्ल्स कॉलेज में कक्षा आठवीं की छात्रा शिबानी राय चौधरी ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आरिफ कोर्ट अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि पढ़ाई में लापरवाही पर बुुुधवार रात मां ने उसको डांटा था। मां की डांट से क्षुब्ध शिबानी ने रात करीब ढाई बजे अपार्टमेंट की बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस को मौके से छात्रा का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में शिबानी ने लिखा है, सॉरी मम्मा…। शिबानी के पिता राहुल रॉय चौधरी सेना के रिटायर्ड मेजर हैं और वर्तमान में टीसीएस कम्पनी में कार्य करते हैं, जबकि मां एचडीएफसी बैंक में मैनेजर हैं। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement