देश

साजिशः अब ड्रोन का सहारा ले रहा पाकिस्तान

पुलिस ने बुधवार को तरनतारन में भिखीविंड सड़क पर चभल इलाको में स्थित एक चावल मिल के गोदाम से अधजला ड्रोन बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ड्रोन पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली सूचना के
पंजाब पुलिस ने तरनतारन में भिखीविंड सड़क पर चभल इलाको में स्थित एक चावल मिल के गोदाम से अधजला ड्रोन बरामद किया
हथियारों की खेप गिराने के बाद जब ड्रोन वापस उड़ नहीं सका तो पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों ने इसे जला दिया
सेना की मुस्तैदी के कारण सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ करा पाने में नाकाम पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए आतंक का सामान भेज रहा है। सितंबर महीने में ही 7-8 बार ड्रोन के जरिए पंजाब के तरनतारन में हथियार गिराने की कोशिशें की गईं। पंजाब में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाइ का मामला सामने के बाद जांच एजेंसियां छानबीन करने में जुटी हैं। इस बीच पुलिस ने बुधवार को तरनतारन में भिखीविंड सड़क पर चभल इलाको में स्थित एक चावल मिल के गोदाम से अधजला ड्रोन बरामद किया। ऐसे में यह समझना अहम है कि यह कितनी बड़ी चुनौती है और हाल के दिनों में यह खतरा कितनी तेजी से बढ़ा है।
भारत में पॉलिसी की बात करें तो सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने किसी भी व्यक्ति या कंपनियों के ड्रोन उड़ाने से पहले अनुमति लेने का नियम बनाया है। वह तस्वीरें लेने के लिए हो या फिर दूसरे काम के लिए। कानून के मुताबिक एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय सीमा, नई दिल्ली में विजय चौक, केंद्रीय सचिवालय, राज्यों की राजधानियों और दूसरे सैन्य व सामरिक प्रतिष्ठानों के आसपास ड्रोन उड़ाने की मनाही है। -वेब