नई दिल्ली. दिल्ली की एक इंडिगो फ्लाइट की गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात विमान के इंजन में आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल, कृषि निदेशक और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भी सवार थे. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस विमान में कुल 114 यात्री सवार थे.
इंडिगो की फ्लाइट 6e-336 को गोवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन इंजन में तकनीकी खामी के बाद इसे गोवा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा जा रहा है. -वेब