त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों संचालित हैं। ये ट्रेनें लखनऊ जंक्शन पर किसी प्लैटफॉर्म पर रुकेंगी, इसकी सूची जारी कर दी गई है। विशेष परिस्थिति में ही इसमें बदलाव होगा।
लखनऊ
दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब उनके प्लैटफॉर्म के बारे में पहले से ही जानकारी होगी। इससे ट्रेन पकड़ने के लिए वह सीधे पूर्व निर्धारित प्लैटफॉर्म पर पहुंच सकेंगे। इसके लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने शनिवार को उनके प्लैटफॉर्म निर्धारित कर दिए हैं। अब विषम परिस्थितियों में ही ट्रेनों के प्लैटफॉर्म बदले जाएंगे।
स्पेशल ट्रेनों के प्लैटफॉर्म
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम निर्धारित प्लेटफॉर्म
04421 लखनऊ- आनंद विहार स्पेशल 2
04419 लखनऊ -निजामुद्दीन स्पेशल 4
04502 नांगलडैम- लखनऊ स्पेशल 2
04501 लखनऊ -नांगलडैम स्पेशल 2
02107 मुंबई-लखनऊ स्पेशल 2
04420 निजामुद्दीन-लखनऊ स्पेशल 2
04205 लखनऊ -आनंद विहार स्पेशल 4
04206 आनंद विहार- लखनऊ स्पेशल 5
02597 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल 7
05101 छपरा -दिल्ली स्पेशल 4
05102 दिल्ली- छपरा स्पेशल 2
05115 छपरा -आनंद विहार स्पेशल 6
05116 आनंद -विहार छपरा स्पेशल 3
09307 इंदौर- पटना स्पेशल 2
09308 पटना- इंदौर स्पेशल 5
01453 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 1
01454 गोरखपुर- पुणे स्पेशल 2
04414 नई दिल्ली- सहरसा स्पेशल 1
04413 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल 6
04404 नई दिल्ली -बरौनी स्पेशल 1
04403 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल 6
82909 बांद्रा- गोरखपुर सुविधा 1
82910 गोरखपुर- बांद्रा सुविधा 5
04998 बठिंडा-वाराणसी 6
04997 वाराणसी- बठिंडा स्पेशल 7
04924 चंडीगढ़ -गोरखपुर स्पेशल 1
04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ स्पेशल 7
04098 आनंद विहार- गया स्पेशल 2
04097 गया -आनंद विहार स्पेशल 7
82414 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ सुविधा 2
82413 डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली सुविधा 6
02598 एलटीटी-गोरखपुर 1
अन्य खबरेंः इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें
बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक अदिति स…
बीआरडी केसः डॉ. कफील खान को सरकार की क्लीनचिट नहीं, 7 आ…
न्च्ैैब् का प्री एग्जाम पेपर मोबाइल पर हुआ वायरल…
सपा विधायक शिवपाल यादव विशेष सत्र में शामिल हुये, सरकार…
291 विधायक आज लखनऊ में चलाएंगे सफाई अभियान…-वेब