मनोरंजन

दबंग तीनः इस में हैं दो ’सलमान खान’, क्या आपको दोनों नजर आ रहे हैं,देखे……..


नई दिल्ली, दबंग तीन : सलमान खान स्टार फिल्म दबंग तीन की शूटिंग पूरी हो गई है। अंतिम दिन सलमान ने शूटिंग पूरी होने की घोषणा के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें सलमान खान दबंग तीन की पूरी टीम के साथ दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देने नजर आ रहे हैं। विनोद खन्ना ने दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों में उनके पिता प्रजापति पांडे का किरदार निभाया था। 6 अक्तूबर यानी कल विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी भी थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का निधन हुआ था। इसके बाद दबंग के मेकर्स ने विनोद के भाई प्रमोद खन्ना को सलमान खान के पिता वाला किरदार दिया है।
सलमान खान के साथ ही उनके बॉडी डुप्लीकेट यान बॉडी डबल भी हैं।
दर्शकों को चुलबुल पांडे का है इंतजार
दबंग में सलमान ने पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे का किरदार निभाया है। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। दबंग की पहली दो फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल भी नजर आ चुके हैं। दबंग तीन में साउथ के सुपरस्टार सुदीप विलेन का किरदार निभाएंगे तो वही महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।.-वेब