लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे के बाद का खौफनाक मंजर
उन्नाव कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के तोंदा गांव के पास रात करीब एक बजे 276 प्वाइंट पर आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में टकराई टाटा सफारी पांच गंभीर घायलों में तीन महिलाओं व एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में सुनीता पांडेय पत्नी राजेश पांडेय आकृति पांडेय आंशिका पांडेय, बृजेश द्विवेदी शामिल हैं। वहीं चंद्र कमल पांडेय 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। सभी गोंडा जिले के कोतवाली जानकी नगर निवासी थे। सभी दिल्ली से गोंडा जा रहे थे। घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया।
अभीतक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार गोंडा के मेहनौन भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के छोटे भाई, बहन और भांजी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार दिल्ली से गोंडा जा रहे थे।.-वेब