मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने पति को लेकर किया खुलासा, पत्नी की याद आने पर निक जोनास करते हैं यह काम


इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह निक के साथ नहीं होतीं और उन्हें प्रियंका की याद आती है तो वह क्या करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास को लेकर खोला राज
खास बातें
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास को लेकर किया खुलासा
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी याद आने पर निक क्या करते हैं?
प्रियंका की फिल्म को रिलीज होने में बचे हैं केवल 2 दिन
नई दिल्लीरू बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्म श्द स्काइ इज पिंकश् के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा काफी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के सिलसिले में कई इंटरव्यू दिये, जिसमें कई बार उन्होंने निक जोनास से जुड़ी खास बातें भी बताईं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह निक के साथ नहीं होतीं और उन्हें प्रियंका की याद आती है तो वह क्या करते हैं.
पिता सैफ अली खान के अंदाज से इतनी खुश हुईं सारा अली खान, टपकमव पोस्ट कर कही यह बात
इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब भी उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास को उनकी याद आती है तो वह उनकी फिल्म देखते हैं. इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ष्उन्होंने एक दिन खुद ही मैरी कॉम देखी. मैं सफर कर रही थी और उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, ष्मैं आपको याद कर रहा हूं, इसलिए मैं आपकी मूवी देख रहा हूं. मुझे यह चीज काफी प्यारी लगी. अभी हम दोनों एक-दूसरे की प्रोफेश्नल जिंदगी को तलाश रहे हैं. उनसे मिलने से पहले मैं जोनास ब्रदर्स और उनके संगीत के बारे में नहीं जानती थी. वह मेरे काम के बारे में भी काफी कुछ पता कर रहे हैं
टिप्पणियां
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई श्वॉरश्, तूफानी प्रदर्शन कर बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. लेकिन बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा 3 साल बाद किसी फिल्म के जरिए नजर आएंगी. जहां आखिरी बार वह बाजीराव मस्तानी में दिखाई दी थीं तो वहीं इस बार वह श्द स्काइ इज पिंकश् से धमाल मचा सकती हैं. इस फिल्म प्रियंका अदिति चैधरी का किरदार निभाएंगी. श्द स्काइ इज पिंकश् में प्रियंका के साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को शोनाली बोस के निर्देशन में तैयार किया गया है.-वेब