लखनऊ के सरोजनीनगर पुलिस ने रविवार रात करीब 1.30 बजे चेकिंग के दौरान शराब तस्करी में लगी एसयूवी अनौरा गांव के पास पकड़ी। एसयूवी पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा था। उसमें से हरियाणा की 35 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर अमित कुमार राय के मुताबिक, पकड़े गए तस्करों में हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया निवासी जितेंद्र कुमार जाट और संदीप नायक हैं। पूछताछ में दोनों ने कुबूला कि शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे।
सीओ के मुताबिक, एसयूवी की नंबर प्लेट में दूसरी तरफ उसका नंबर पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी का असली नंबर है, लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही नंबर प्लेट पलटकर यूपी का नंबर लगा देते थे। यही नहीं, पुलिस जांच से बचने के लिए एसयूवी पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा था। गाड़ी से बरामद हरियाणा निर्मित अवैध शराब और एसयूवी कब्जे में लेते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।.-वेब