राज्य

संजय राउत बोले- भविष्य में शिवसैनिक होगा महाराष्ट्र का सीएम


इसके पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि चंद्रयान-2 तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड ना कर पाया हो, लेकिन हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठवें माले में जरूर लैंड करेगा.
मुंबई. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र में मुख्यमत्री पद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा. आज शिवसेना कुछ शांत है क्योंकि हम गठबंधन में हैं और ऐसे में संभल कर बोलना पड़ता है. उन्होंने यह बात दशहरा के मौके पर कही.
आपको बता दें कि इसके पहले भी संजय राउत महाराष्ट्र में शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह चुके हैं, खासकर आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की बात कहा थी. एक रैली के दौरान शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि चंद्रयान-2 तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड ना कर पाया हो, लेकिन हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठवें माले में जरूर लैंड करेगा. उनका इशारा मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर था.
आदित्य ठाकरे को बताया था सीएम पद का उम्मीदवार
महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान राउत ने कहा था कि आदित्य ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री से नीचे का कोई पद नहीं हो सकता. वहीं आदित्य ठाकरे ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि हम जल्द ही किसी शिवसैनिक को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देखेंगे. राउत ने कहा था कि आदित्य ठाकरे का राजनीति में आना समय और कार्यकर्ताओं की मांग है, कि वो राजनीति में आकर हमें मजबूत नेतृत्व देंगे.
आदित्य ठाकरे पार्टी को बनाएंगे मजबूत
राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र कृतज्ञ है कि आदित्य ठाकरे राजनीति में आ रहे हैं. उनके राजनीति में आने से शिवसेना सक्रिय हो गई है. अब महाराष्ट्र की राजनीति मातोश्री के इर्द-गिर्द रहेगी. अगर आज बाला साहेब जिंदा होते तो वे बहुत खुश होते.-वेब