नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बुधवार को ऐलान किया कि अगर जियो के कस्टमर्स वोडा-आइडिया, एयरटेल के ग्राहकों को फोन करेंगे तो वह उनसे 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज वसूल करेगा। ऐसा वह इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (प्न्ब्) की भरपाई के लिए कर रहा है। हालांकि, इसके बदले वह अपने ग्राहकों को उतने का डेटा देगा। एयरटेल ने ट्राई से इसकी शिकायत की और कहा कि ऐसा प्न्ब् चार्ज को खत्म करने के लिए किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बाद से वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के वॉइस कॉल के लिए चार्ज कर सकते हैं। यानी आने वाले दिनों में मोबाइल पर मुफ्त कॉलिंग के दिन खत्म हो सकते हैं।
ऐनालिस्टों का कहना है कि इस तरह अब जियो के प्रतिद्वंद्वियों को भी मौका मिला कि वह अपने ग्राहकों से इस तरह का चार्ज वसूल कर सकें। हालांकि, यह ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वह टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के फैसले को किस रूप में लेते हैं। प्न्ब् चार्ज को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है। जियो पर अन्य टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के आरोप लगा रही है। ऐनालिस्टों का कहना है कि कई वर्षों तक तीखी होड़ के गवाह रहे टेलिकॉम सेक्टर में यह कदम टैरिफ बढ़ने की राह बना सकता है।
बुधवार को मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि उसे अपने 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स से 6 पैसे प्रति मिनट का प्न्ब् की रिकवरी शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है जिसका भुगतान उसे प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को करना पड़ता है। हर वॉयस कॉल फ्री रखने का वादा कर चुकी कंपनी ने कहा कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया जब तक प्न्ब् को जीरो नहीं कर देता, तब तक उसे यह रिकवरी जारी रखने को श्मजबूरश् रहना पड़ेगा। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह इसकी भरपाई यूजर्स को अतिरिक्त डेटा देकर करेगी ताकि उनके लिए टैरिफ में कोई श्प्रभावी बढ़ोतरी न हो।श् जियो से जियो, लैंडलाइन और वॉट्सऐप जैसे ऐप के जरिए की जाने वाली कॉल्स पहले की तरह फ्री रहेंगी। -वेब