लखनऊ

नवंबर की जगह जनवरी में होगा लखनऊ महोत्सव

लखनऊ। जनवरी में लखनऊ महोत्सव होने से लोगों का इंतजार बढ़ा है लेकिन साथ में सहूलियतें भी मिलेंगी। इसमें सबसे खास है हेलीकॉप्टर जॉय राइड। एडवेंचरस गेम की तहत पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी भी मिल गई है। समिति से जुड़े लोगों के अनुसार आसमान से राजधानी का नजारा देखने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट दर 25 सौ से 3 हजार रुपये तक हो सकती है।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार हेलीकॉप्टर जॉय राइड योजना काफी पहले बनाई गई थी। हालांकि हेलीपैड के लिए जमीन न मिलने से शुरू नहीं हो सकी। हालांकि अब लखनऊ महोत्सव के दौरान जनवरी से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। आसमान से पर्यटन स्थल देखने का मजा ही कुछ और होगा। महोत्सव के दौरान दो हेलीकॉप्टर से लखनऊ के पर्यटन स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से हुसैनाबाद हेरिटेज जोन, आंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, प्राणि उद्यान और हजरतगंज के अलावा चंद्रिका देवी मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर समेत कई जगहों की सैर करवाई जाएगी। जॉय राइड 10 से 12 मिनट की होगी। हालांकि दोनों हेलीकॉप्टर दिन और रात के समय केवल एक-एक बार ही उड़ान भरेंगे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement