लखनऊ। शहर में अब सड़कों पर दौड़ेगी मेट्रो। अलग से कोई ट्रैक या रूट नहीं बनाना होगा। एक लोहे की रॉड पर दौडऩे वाली मेट्रो कम लागत में तैयार हो सकेगी। खासबात होगी कि एक कोच में करीब तीन सौ यात्री आसानी से बैठ सकेंगे। करीब 40 मीटर का प्लेटफार्म होगा। पेरिस की तर्ज पर इसे भारत में लांच किया जा रहा है, नासिक के बाद लखनऊ का नंबर आ सकता है।
अर्बन मोबिलिटी इंडिया के तहत होने वाली कांफ्रेंस में इस पर विशेष रूप से चर्चा होगी। वर्तमान में किसी भी शहर में मेट्रो चलाना महंगा होता जा रहा है। ऐसे में मेट्रो नियो यानी टायर वाली मेट्रो को लांच किया जा रहा है। अपर सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संजय मूर्ति ने बताया एक टॉयर वाली मेट्रो कोच की लंबाई करीब 19 मीटर होती है और एक कोच करीब सात से आठ टन का होता है, जो लाइट रेल ट्रेन के कोच से भी हल्का होता है। -वेब