लखनऊ

बांके से जान लेवा हमला, लोगों के उड़े होश

लखनऊ। राजधानी के पीजीआइ क्षेत्र में सुबह एक बंद गुमटी से अजीबो गरीब आवाजें आ रही थी। आवाज सुनकर आसपास लोग इकठ्ठा हो गए। अंदर से कोई दस्तक दे रहा था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया और गुमटी का ताला तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। गुमटी के अंदर खून से लथपथ एक युवक कराह रहा था। जिसे पुलिस ने तत्परता से अस्पताल पहुंचाया।
पीजीआइ थाना क्षेत्र के एल्डिको चौकी के ठीक बगल में फुटपाथ पर गुम्टी लगाए एक युवक को एक ई-रिक्शा चालक ने मामूली बात पर बांके से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक के बेहोश होते ही आरोपित चालक उसे गुम्टी में बंद कर वहां से फरार हो गया। सोमवार सुबह जब युवक को होश आया तो उसकी चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुम्टी का ताला तोड़ कर घायल युवक को बाहर निकाल कर उसे पीजीआइ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा दिया। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement