इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि आरोपित रवि पूर्व में हसनगंज और ठाकुरगंज से लूट के मामले में जेल जा चुका है। सोमवार को रवि ने अलीगंज क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल लूटा और फरार हो गया। भागते समय पीड़ित ने लुटेरों की बाइक का नंबर नोट कर लिया। बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज पुरनिया विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई धर्मा कुशवाहा और कॉन्स्टेबल विवेक ने उसे अल्का पुरी तिराहे के पास से दबोच लिया। जबकि उसका साथी चिनहट निवासी बाबू रावत मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता लखनऊ यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी पद से रिटायर्ड हैं, इसीलिए अक्सर उसका लखनऊ आना जाना रहता था। आरोपित ने ये भी बताया कि वह लूट की घटना करने के लिए गाड़ी मांग कर लाता था। इस बार उसने अपने जीजा की बाइक से घटना को अंजाम दिया था। -वेब
बाराबंकी से लखनऊ आता था चोरी करने
November 21, 2019
19 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.