बॉलीवुड। 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ करने वाली सरोज खान ने एक बुरा दौर भी देखा है। उन्होंने माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट सहित हर बड़े एक्टर-एक्ट्रेस को अपनी ताल पर नचाया है। बदलते वक्त ने सरोज खान को फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर दिया। एक समय पर वो काम को मोहताज हो गई थीं। लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने कभी अपने काम से समझौता नहीं किया। और इसी के चलते उन्हें कटरीना कैफ की एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में पहले सरोज खान, कैटरीना कैफ के गाने को कॉरियोग्राफ करने वाली थीं, लेकिन खुद कटरीना ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सरोज खान ने कहा था, ’मुझे पहले ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कटरीना के गाने की कॉरियोग्राफी करनी थी। लेकिन कटरीना बिना रिहर्सल के डांस करने को तैयार नहीं थी। इसलिए मुझे रिप्लेस कर दिया गया।’ -वेब