खेल

युवराज की टीम ने जीता टी10 लीग का खिताब

नई दिल्ली। युवराज सिंह की टीम मराठा अरेबियंस ने अबुधाबी में खेली गई टी10 लीग का खिताब जीत लिया है. सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (51) और कप्तान ड्वेन ब्रावो (2/16) की शानदार गेंदबाजी के बूते अरेबियंस टीम ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स को 8 विकेट से हराया. पहले खेलते हुए शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ग्लेडियटर्स टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को अरेबियंस ने 2 विकेट गंवाकर 7.2 ओवर में हासिल कर लिया.
मराठा अरेबियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम की शुरुआत खराब रही और 4.5 ओवर में टीम टॉप के 4 विकेट महज 34 रन पर गिर गए. कप्तान शेन वॉटसन (1) पहले ही ओवर में आउट हो गए. उन्हें मिचेल मैक्लनघन ने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच कराया. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए लेकिन वे दूसरे ओवर में लसित मलिंगा के शिकार बन गए. -वेब