लखनऊ

सरेआम आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश

लखनऊ। रविवार दोपहर सरेआम काकोरी के फतेहगंज निवासी किसान अमित कुमार ने बापू भवन की सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो जमीन पर अवैध कब्जे और जालसाजी का मुकदमा अमित के खिलाफ ही दर्ज मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसे एक युवक बाइक से पहुंचाने आया था। उसी ने मिट्टी का तेल और माचिस उपलब्ध कराई थी।
पुलिस ने आत्मदाह के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, काकोरी के फतेहगंज इलाके में किसान अमित अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह बापू भवन गेट नंबर दो के पास पहुंचा। उसने वहां बने मंदिर के पास खुद को मिट्टी का तेल उड़ेला और आग लगा ली। लपटों में घिरा अमित बापू भवन के अंदर घुस गया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाई। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement