राज्य

कांग्रेस ने रख दी बड़ी मांग

मुंबई। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम का पद ठुकराकर स्पीकर पद की बड़ी मांग रख दी है। उद्धव ने भाई राज ठाकरे को किया फोन, शपथ ग्रहण में शरीक होने का दिया न्यौता।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्री और अन्य पदों का भी निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने बड़ी मांग रख दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने डिप्टी सीएम का पद लेने से इनकार कर दिया है. डिप्टी सीएम के पद की जगह कांग्रेस स्पीकर के पद की मांग कर रही है.
इससे पहले तक कांग्रेस हमेशा डिप्टी सीएम पद को लेकर फैसला न होने की बात करती आई है. यहां तक कि डिप्टी सीएम की बात पर कहने को तो कांग्रेस के सूत्रों ने दो चार नाम पहले ही सुझा दिए थे, लेकिन इस बात की किसी भी नेता ने कोई पुष्टि नहीं की.
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर है कि वह 28 नवंबर को शाम 6ः40 मिनट पर उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें देशभर से दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. -वेब