लखनऊ

बदमाशों ने प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करने वाले की हत्या की

लखनऊ में कार सवार तीन बदमाशों ने प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करने वाले गणेश चंद्र द्विवेदी (29) को पीट-पीटकर मार डाला। उसे बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया। इसके बाद उसकी पिटाई की। उससे लूटपाट कर मानकनगर स्थित केशरीखेड़ा फाटक के पास फेंककर भाग गए।
रिक्शा चालक की मदद से वह घर पहुंचा। जहां हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पारा के संतोषी नगर निवासी शिवचरण द्विवेदी आलमनगर रेलवे स्टेशन पर गेटमैन हैं।
शिवचरण के मुताबिक, उनका बेटा गनेश नादरगंज स्थित प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था। रविवार रात वह नादरगंज से घर जा रहा था। इसी बीच कार सवार तीन बदमाशों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया। शिवचरण के मुताबिक, कार में बैठते ही बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी।
विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मरा हुआ समझकर आरोपी केसरीखेड़ा फाटक के पास फेंककर फरार हो गए। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement