राज्य

राजभवन को उड़ाने की धमकी

झारखंड के उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने राजभवन को उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार शाम राजभवन को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने परिसर की सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा पत्र मंगलवार को ही डाक से पहुंचा था। इसमें 10 दिन के अंदर राज्यपाल के राजभवन छोड़कर न जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की बात लिखी है। अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह पत्र गृह विभाग को कार्रवाई के लिये प्रेषित कर दिया है। दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग ने पत्र को पूरी गंभीरता से लिया ह
इस सम्बंध में डीजीपी ओपी सिंह व डीजी इंटेलीजेंस भावेश सिंह को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि बुधवार सुबह तक पूरे मामले की पड़ताल कर सूचित किया जाए। इसके साथ ही एडीजी सुरक्षा को राजभवन की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र और नक्सली संगठन टीएसपीसी के सम्बंध में जानकारी जुटाने के लिए जांच एजेंसियों ने झारखंड पुलिस से भी संपर्क किया है। -वेब