लखनऊ के आलमबाग थानाक्षेत्र में मवइया के पास बुधवार सुबह सफाई कर्मियों को दो महीने की मासूम कंबल में लिपटी मिली। इस बीच वहां से गुजरी एक महिला ने बच्ची को देखा तो उसकी ममता उमड़ पड़ी। महिला बच्ची को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे चाइल्ड लाइन सदस्य आशीष व स्वयं सेविका गौरी शर्मा ने बच्ची का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया। डॉक्टरों ने बच्ची को स्वस्थ्य बताया। सीडब्ल्यूसी की सदस्य सुधारानी के निर्देश पर बच्ची को राजकीय बालगृह शिशु में आश्रय दिलाया गया। -वेब