मनोरंजन

अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज हुए शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है. दर्शकों को सबसे ज्यादा फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग पसंद आई है. यही कारण है कि फिल्म 2019 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
शाहिद कपूर एक अवॉर्ड फंक्शन में इसी बात का बुरा भी लग गया. पिंकविला के मुताबिक, शाहिद कपूर एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, लेकिन कबीर सिंह में एक्टिंग के लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया. इससे वह काफी नाराज हो गए और फंक्शन बीच में ही छोड़कर चले गए. इसके अलावा शाहिद कपूर ने इवेंट में परफॉर्म करने से भी इनकार कर दिया. -व