आगामी 16 दिसंबर को सभी चारों दोषियों को फांसी लगा दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा देने की तैयारी जोरों पर है, वैसे वर्तमान में निर्भया के चारों दोषियों को मिलाकर कुल 17 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जिस पर अमल होने का इंतजार है। यह बात अलग है कि अभी फांसी से पूर्व की कई अदालती व अन्य प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है।
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने की संभावित तारीख 16 दिसंबर के पक्ष में यह बात भी जा रही है कि मेरठ के रहने वाले यूपी के दूसरे जल्लाद पवन के पास इस बाबत फोन भी आया है। कहा जा रहा है कि जल्लाद पवन के पास चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने को लेकर फोन भी आया है, इसकी पुष्टि खुद पवन ने की है। फोन कहां से आया और किसने किया? इसका खुलासा जल्लाद पवन ने नहीं किया है। वहीं, पवन काफी पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं। -वेब