नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के कई शहरों में प्याज का भाव 160 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है. सरकार प्याज की कीमतें कम करने की कोशिश कर रही है. कैबिनेट ने आज प्याज की कीमतों को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में फूड, कंज्यूमर अफेयर्स, कृषि मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे.
केंद्र सरकार ने खुदरा विक्रेताओं के लिए प्याज के स्टॉक की लिमिट को 5 टन से घटाकर 2 टन कर दिया है. केंद्र सरकार ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि प्याज की कीमतों को कुछ हद तक काबू में रखने के लिए जमाखोरी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाएं। प्याज की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से निपटने के लिए सरकार ने 36,090 टन प्याज के आयात को मंजूरी दी है. इसमें से 21,090 टन प्याज का कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया भी पूरा कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें से 6,090 टन प्याज मिस्त्र से और 15 हजार टन प्याज तुर्की से आयात किया जाएगा. -वेब