राज्य

भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री सुनील बजाज का सम्मान करते हुए सुश्री नम्रता पाण्डेय

नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा वह विश्व भारती विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार हम सबके गौरव के जन्मदिन के पूर्व में संध्या पर मिशन मुस्कान निशु पाठशाला के बच्चों को टोपी मौजा वितरित किया गया ठंड से बचाने के लिए बिस्कुट चॉकलेट भी दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय सुनील बजाज जी ने सभी बच्चों को गरम टोपी मोजा पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया और स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के सपने को पूरा करने का संकल्प कराया प्रमुख रूप से अनस उस्मानी संजीव गुप्ता डॉक्टर लकी चतुर्वेदी समाज सेविका नम्रता पांडे अरविंद त्रिपाठी सुषमा दिक्षित मनी चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी संदीप बाजपेयी अतुल गुप्ता श्री ओम द्विवेदी मुकेशमोया शिक्षिका मधु अवस्थी आदि लोग उपस्थित थे – बीएसएन