लखनऊ

आम्रपाली के निदेशक की हिरासत बढ़ी

लखनऊ। आम्रपाली समूह की कंपनियों के निदेशक अनिल कुमार शर्मा और शिव प्रिया की हिरासत विशेष अदालत ने सात दिन के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले 18 जनवरी को विशेष अदालत ने सात दिन के लिए इन दोनों की हिरासत को मंजूरी दी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है। उसने अदालत से अधिकारियों से पूछताछ की जरूरत बताते हुए हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी।
विशेष न्यायाधीश ए के ओझा ने यह आदेश ईडी की अर्जी को मंजूर करते गुरुवार को दिया। ईडी के विशेष वकील कुलदीप श्रीवास्तव ने अदालत से कहा कि अभी आरोपियों से इनकी संपत्ति के बारे में, अधिकारियों से मिलीभगत के बारे में भी पूछताछ की जरूरत है। ऐसे में इनकी हिरासत की अवधि और सात दिन के लिए बढ़ाई जाए। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement