लखनऊ। राजधानी में परेड की तीसरी रिहर्सल हुई। फुल ड्रेस परेड का शुभारंभ सुबह नौ बजे के करीब हुआ। जिसमें सेना के हथियारों के अलावा झाकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। परेड में बच्चों से लेकर सेना के जवानों ने मार्च में हिस्सा लिया। इस दौरान सेना ने अपनी ताकत से रूबरू कराया। पैदल मार्च करते जब सेना के जवान विधान सभा के सामने पहुंचे तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सेना को बीच सड़क पर मार्च करता देख लोगों के चेहरे पर हैरानी के साथ ही खुशी नजर आई। हाथ में बैनर व फ्लैग लिए बंगाली इंटर कॉलेज के छात्रों ने मार्च निकाला। इस परेड में सेना और पुलिस-पीएसी के जवानों ने हिस्सा लिया। विधान सभा के समक्ष बच्चों ने सलामी देकर इस पल को और यादगार बना दिया। परेड के लिए पुलिस लाइन में 12 जनवरी से बच्चों का पूर्वाभ्यास चल रहा है। -वेब