देश

शाहीन बागः धरने की रफ्तार हुई धीमी

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग में धरनास्थल पर दो बार हुई फायरिंग के बाद से पुलिस ने दोनों जगहों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी है। इसकी वजह से अब यहां पर आने वालों की संख्या काफी कम हो गई है। बुधवार को भी दोपहर में यहां काफी कम लोग दिखे। भीड़ को घटते देख धरने के संयोजकों की चिंता भी बढ़ गई है। धरने के संयोजकों ने मंगलवार को शाहीन बाग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा संख्या में धरनास्थल पर पहुंचे। अपील में कहा गया है कि चार से सात फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह 11 बजे तक धरने में बड़ी संख्या में पहुंचें। इससे यह भी चर्चा होने लगी है कि क्या सात फरवरी के बाद धरना समाप्त कर दिया जाएगा। इस अपील में यह भी कहा गया है कि चुनाव आते ही धरने पर राजनीति होने लगी है। -वेब