लखनऊ के बख्शी का तालाब में अज्ञात बदमाशों ने अकोहरा बाबा मंदिर के पुजारी अमरनाथ तिवारी की गला काटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सोनवा गांव के रहने वाले बाबा अमरनाथ तिवारी (58) पिछले 12 साल से बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कुटिया बनाकर रहते थे।
रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने कुटिया में बाबा की गला काटकर हत्या कर दी। उनके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए। सुबह ग्रामीण जब कुटिया में गए तो दरवाजा अंदर से खुला हुआ था। कुटिया के अंदर उनका शव पड़ा हुआ था। – वेब