अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले भारत में जोर शोर से तैयारियों के बीच कांगे्रस सवाल उठा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यहां पर होने वाले स्वागत कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं और एक करोड़ लोगों के आने का दावा कर रहे हैं. लेकिन इन दावों पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि आखिर किसके न्योते पर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने विदेश मंत्रालय के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें अहमदाबाद का कार्यक्रम किसी निजी संस्था के द्वारा आयोजित किए जाने की बात कही गई.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नागरिक अभिनंदन समिति कौन है, इसके सदस्य कौन हैं ? अगर डोनाल्ड ट्रंप को एक प्राइवेट संगठन द्वारा बुलाया जा रहा है तो गुजरात सरकार इतने करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही है ?. -वेब